मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बनकर एसएसपी को टेलीफोन कर पुलिस भर्ती में शामिल एक उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा में पास कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बौरिया गांव के निवासी है। शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपित कुछ दिनों पूर्व अयोध्या में एक अधिकारी को फोन कर वीआईपी दर्शन पूजन किए थे। एसएसपी सोमेन बर्मा के सीयूजी नंबर पर बीते 23 अप्रैल को एक व्यक्ति ने खुद को प्रदेश सरकार के एक मंत्री का पुत्र बता कर टेलीफोन किया कि पुलिस भर्ती में शामिल एक अभ्यार्थी को मेडिकल परीक्षा में पास कराना है। इतना सुनते ही एसएसपी सोमेन बर्मा हैर...