बरेली, जुलाई 12 -- मोहर्रम के बाद अब कांवड़ यात्रा में दो मजहब के बीच सौहार्द की मिसाल बना जोगीनवादा पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि समाज के लोग प्रदेश सरकार की गाइड लाइन पर अमल करें। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। जिस तरह से मोहर्रम शांतिपूर्ण रहा वैसे ही कांवड़ यात्रा में भी भाईचारे का संदेश दें। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सावन का महीन शुरू हो गया है। हमारी यही जिम्मेदारी बनती है कि जैसे मोहर्रम भाईचारे के माहौल में निपट गए उसकी तरह कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो। हुकूमत की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए, सभी लोगों ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। मौलाना ने कहा मुस्लिम त्योहारो के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही, हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ यात्रा के दिनों में ...