विकासनगर, जुलाई 19 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया और राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग भाजपा सरकार की कठपुतली बन गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया ही संदेहास्पद है। कहा कि पहले तो सरकार ने समय पर चुनाव नहीं कराए। चुनाव की घोषणा की गई तो आरक्षण संविधान के अनुसार लागू नहीं किया गया। आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। अब भाजपा शराब और धनबल के आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी हुई है। पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी शनिवार को विकासनगर में मीडिया प्रेसवार्ता की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कई जिल...