कुशीनगर, दिसम्बर 1 -- कुशीनगर, हिटी। अपना दल एस के नेता अरिवंद सिंह पटेल को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल एडवोकेट ने बताया कि इसके पहले उन्हें पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव सहित पडरौना के विधान सभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को प्रदेश सचिव के रूप में अपना योगदान दे रहे नेता अरविंद सिंह पटेल का कद बढ़ाकर उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर तमकुहीराज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर बैठककर खुशी का इजहार...