कुशीनगर, अक्टूबर 5 -- कुशीनगर। सम्मानजनक मानदेय वृद्धि को लेकर 5 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाली प्रदेशव्यापी रैली में शामिल होने कुशीनगर से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ीं कार्यकत्रियां रवाना हुईं। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अन्नपूर्णा पांडेय की अगुवाई में रवाना हुईं। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नपूर्णा पांडेय ने कहा कि 5 अक्टूबर को रैली में शामिल होने के लिए एक दिन पहले शनिवार को ही कार्यकत्रियों का दल कूच कर रहा है। इसके लिए डीपीओ से लिखित अनुमति प्राप्त कर ली गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2 अक्टूबर 2025 को आईसीडीएस की स्थापना के पचास वर्ष पूरे हो गए हैं। इन पचास वर्षों में सरकार ने कर्मचारियों को न तो सम्मानजनक मानदेय दिया और न ही किसी चिकित्सा का लाभ ही दे पाई है। कार्यकत्रियों के मा...