लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग ने कुलदीप संत अधिशासी अभियंता को पद से हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभाग के मंत्री एवं प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखा है। बताया कि विभिन्न कदाचरण के लिए कुलदीप संत अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोनिवि मुरादाबाद की सत्यनिष्ठा संदिग्ध/अप्रमाणित की गई है। बावजूद इसके उन्हें पद पर बनाए रखा गया है। आयुक्त, सहारनपुर मंडल ने भी उनके स्थान पर किसी योग्य एवं अनुभवी अधिशासी अभियंता की तैनाती के लिए अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई न किए जाने पर अब संघ आंदोलन करेगा। ...