कोटद्वार, मई 18 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, पौड़ी गढ़वाल के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से उनके कोटद्वार स्थित आवास पर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठन अध्यक्ष जगदीश राठी ने छात्रवृत्ति से संबंधित मुद्दे पर संगठन द्वारा लंबे समय से चलाए जा रहे संघर्ष को शासन तक पहुंचाने व समाधान की दिशा में प्रयास करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति जीवन बदलने वाला एक साधन है, और इस दिशा में सकारात्मक पहल से हजारों बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा। मौके पर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वे संगठनों की समस्याओं व कोटद्वार के विकास को लेकर गंभीर हैं और इस पर गंभीरता से कार्य कर रही हैं। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने विधान सभा ...