एटा, सितम्बर 13 -- जीडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शूटिंग बॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अलीगंज का मान बढ़ाया है। टूर्नामेंट का आयोजन मैनपुरी जिले की शूटिंग बॉल एसोसिएशन के पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल में कराया गया। इस टूर्नामेंट में एटा जिले का प्रतिनिधित्व कर रही जीडी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला जीडी इंटरनेशनल स्कूल एवं मैनपुरी की टीम के बीच हुआ। मैनपुरी ने 25-23 से जीता। जीडी इंटरनेशनल स्कूल की टीम के कोच शौर्यवर्धन सिंह के अनुसार इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमारे क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देंगी। हमारे खिलाड़ियों ने आखिर तक संघर्ष किया एवं उपविजेता बन कर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अगली बार हम और बेहतर तैयारी के साथ आयेंगे एवं ट्रॉफी हा...