देहरादून, मई 26 -- हरिद्वार में 22 जून को होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय कार्यालय कांवली रोड में बैठक का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ अजय कान्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनपद देहरादून से अधिक से अधिक सदस्य और कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। अखिल भारतीय मजदूर संगठन सम्पूर्ण देश के 18 राज्यों संगठित होकर कार्य कर रहा है। राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मीना रावत ने दून जिले के समस्त पदधिकारियों एव कार्यकारिणी सदस्यों को युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान क...