रांची, अगस्त 31 -- रांची, संवाददाता। प्रदेश यादव महासभा झारखंड की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रांची के स्थानिय बैंक्वेट हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव ने की। प्रस्तावों को रामाशीष यादव ने रखा और संचालन प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव ने किया। बैठक में अहीर रेजिमेंट की मांग, मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर निर्माण, जातिगत जनगणना में यादव समाज की सहभागिता, शिक्षा विस्तार, समाज में व्याप्त भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने जैसे अहम प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही श्रीकृष्ण को आदर्श मानते हुए उनके सिद्धांतों को समाज में लागू करने और श्रीमद् भागवत गीता के मानवीय दृष्टिकोण का प्रसार करने पर बल दिया गया। महासभा ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए गरीब व मेधावी छात्रों की सहायता, प्राथमिक से उच्च स्तर तक शिक्षण स...