पीलीभीत, जुलाई 11 -- पूरनपुर। प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी साईकिल यात्री अंकित यादव का यात्रा के दौरान पूरनपुर पहुंचने पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने स्वागत किया। माल्यार्पण व शाल उड़ाकर समाजवाद के साइकिल यात्री अंकित यादव का इस्तकबाल किया गया। सपा नेता राजकुमार राजू ने बताया कि कासगंज से निकले अंकित यादव 75 जिलों और 18 मंडलों की यात्रा पर हैं। साईकिल यात्री अंकित यादव ने कहा जब बरेली से पीलीभीत की ओर बढ़े तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जगह जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस दौरान महेंद्र सिंह,जगदीश शर्मा ,विशाल सिंह,जवाहर शर्मा,नौशाद गाजी,महेश,इमरान वली खा,बादल ,बबलू आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...