बहराइच, जून 24 -- बहराइच,संवाददाता। पोषण टैकर एप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल में प्रदेश में 72वीं रैंक होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराज़गी जाहिर किया। कहा कि ऐसे केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग प्राप्त किया जाय। नियमित रूप से समीक्षा करने के बावजूद ब्लाक नवाबगंज, शिवपुर व चित्तौरा में अपेक्षित प्रगति न होने पर निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण कर फेस ऑथेंटिकेशन की कार्यवाही करते हुए पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि शून्य प्रगति वाले केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पत्रावली प्रस्तुत करें। मुख्य विका...