शामली, जुलाई 21 -- समाजवादी छात्र सभा का पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम हरदेव नगर शामली स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में युवााओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार की नीतियों के कारण जहां एक और शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है वहीं दूसरी और आउटसोर्सिंग पर भर्ती में आरक्षण न देकर पिछड़ों एवं अनुसूचित जातियों के आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों को छीना गया है। प्रदेश में 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व मे सत्ता परिवर्तन होगा जिसमे युवाओं एवं छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। समाजवादी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी शामली ने कहा कि शामली परिवर्तन की धरती है, यहां का युवा समझदार है। प्राथमिक स्कूल बंद करने के...