लखनऊ, दिसम्बर 16 -- -विभिन्न कॉरिडोर के निर्माण से व्यापार, रोजगार व शहरी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की कार्ययोजना को मिलेगा बल -'विकसित उत्तर प्रदेश' के तहत प्रदेश में रीजनल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ाने पर किया जा रहा है फोकस -हाई-स्पीड परिवहन नेटवर्क के जरिए शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन तेज व सुगम बनाने का खाका हो लखनऊ, विशेष संवाददाता 'विकसित उत्तर प्रदेश' की परिकल्पना के तहत प्रदेश सरकार क्षेत्रीय आवागमन संपर्क को सुदृढ़ करने के साथ ही अंतिम मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। इसका मकसद प्रदेश के शहरों, कस्बों तथा औद्योगिक क्षेत्रों को तेज, सुरक्षित तथा विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। रीजनल कनेक्टिविटी को मिलेगी नई गति प्रदेश सरकार हाई-स्पीड परिवहन नेटवर्क के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के बीच आवागमन को तेज और स...