अमरोहा, सितम्बर 29 -- गजरौला। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय चौधरी चरण सिंह नगर गजरौला में रविवार को महेशरा गांव के 20 किसानों ने सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। कोई भी सरकारी विभाग बिना रिश्वत कोई काम नहीं कर रहा है। प्रदेश में बिजली के निजीकरण रुकवाने के लिए किसानों को एकजुट होना पड़ेगा। यदि आज किसान सरकार से लड़ने के लिए रोड पर नहीं आया तो जिंदगी भर बिजली विभाग का उत्पीड़न सहन करना पड़ेगा और आने वाली पीढ़ी अपने बुजुर्गों को ही जिम्मेदार ठहराएंगी। इस दौरान कामिल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, राहुल सिद्धू, इकबाल सैफी, चंद्रपाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, चौधरी चरण सिंह, विजयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...