हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई, संवाददाता। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान के तहत पूरे प्रदेश में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम रविवार को शुरू किया गया। इसमें पहले दिन प्रदेश में हरदोई ने प्रथम स्थान हासिल किया है। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके चलते पूरे प्रदेश के जनपदों में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा था। रविवार को पूरे प्रदेश में 6349 आयुष्मान कार्ड के आवेदन किए गए, जिसमें 5225 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी तरह हरदोई जनपद में 3347 आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया। जिसमें 2681 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए, जबकि अन्य जनपद में महानगरों में बहुत ही कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 16 अगस्त से 16 नवंबर तक चला था अभियान आयुष्म...