बरेली, नवम्बर 15 -- स्लम एरिया की तुलना में सामान्य इलाकों में रहने वाले लोगों में टीबी संक्रमण की दर करीब दोगुना है। यह चौंकाने वाली तथ्य करीब एक साल की स्क्रीनिंग के दौरान सामने आया है। प्रदेश में असुरक्षित (जहां टीबी संक्रमित मिलने की आशंका अधिक हो) इलाकों में रहने वाले 2.41 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग में 5.28 हजार लोगों में टीबी के लक्षण मिले और पाजिटिविटी रेट करीब 2 प्रतिशत रहा। वहीं सामान्य इलाके में रह रहे 26.28 लाख लोगों की जांच में 1.13 लाख लोग टीबी के लक्षण वाले मिले और पाजिटिविटी रेट करीब 4 प्रतिशत रहा। इस रिपोर्ट के बाद अब विभाग सामान्य इलाकों में रहने वाली आबादी की स्क्रीनिंग को लेकर अलर्ट हो गया है। टीबी की जांच की यह रिपोर्ट 7 नवंबर 2024 से 1 नवंबर 2025 तक की है। इस तरह करीब एक साल में जितने मरीजों की स्क्रीनिंग हुई, उसमें जि...