बागेश्वर, सितम्बर 30 -- कपकोट। शामा में शिखर स्वायत्त सहकारिता के वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सहकारिता फल फूल रही है। गांवों में स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहे है। किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उनकी आय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। किसान का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान सहकारिता के माध्यम से बेहतरीन काम का उदाहरण भी पेश कर रहे हैं। इस अवसर पर राम सिंह कोरंगा, भवान सिंह, गोपाल सिंह, मीना देवी, कलावती, निर्मला देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...