एटा, मई 5 -- पीडीए को मजबूत बनाने को सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी जन-जन को दे जानकारी अलीगंज में हत्सारी रोड स्थित कार्यालय पर सोमवार को आयोजित हुई पीडीए बैठक अलीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीए को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक हत्सारी रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों से पीडीए के जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य ने बताया कि वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर वर्ग हर समाज को सम्मान देने का कार्य किया है। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है। तब पीडीए के लोगों को सम्मान मिलेगा और हिस्सेदारी मिलेगी। पीडीए की लड़ाई में हर वर्ग के लोग शामिल हैं। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, बूथ स्तर पर संगठन को सशक...