मेरठ, जुलाई 1 -- जेल रोड सपा जिला कार्यालय में सोमवार को सपा शिक्षक सभा की विचार गोष्ठी एवं पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी.पांडे ने कहा सूबे में सत्ता परिवर्तन जरूरी है। शिक्षक ही समस्याओं के बंद तालों को खोल उनके समाधान के लिए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बूथ पर शिक्षकों से डटने की अपील करते हुए कहा 2027 विधानसभा चुनाव में बूथों पर 85 फीसदी मतदान करा प्रथम श्रेणी हासिल करने वाले बूथ प्रभारियों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हाथों सम्मानित कराएंगे। विचार गोष्ठी और पीडीए पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी. पांडे और विशिष्ठ अतिथि सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव रहे। सम्मेलन संयोजक सपा शिक्षक सभ...