नैनीताल, सितम्बर 24 -- नैनीताल, संवाददाता। प्रदेश में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद अब प्रदेश स्तरीय संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल विश्वविद्यालय कुमाऊं विवि को बनाया गया है। विवि ने परीक्षा को लेकर खाका तैयार कर लिया है। प्रस्तावित परीक्षा अक्तूबर में कराई जाएगी, जिसमें करीब एक हजार शोधार्थियों को प्रवेश मिलने की संभावना है। शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों से पीएचडी की रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा गया है। इसके अलावा वे अन्य संस्थान, जहां पीएचडी कराई जा रही है, इस परीक्षा में शामिल होंगे। सीटों का ब्योरा मिलने के बाद विवि परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। उम्मीद है कि अगले माह तक प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। परीक्षा की रूपरेखा और आवेदन की तिथियां जल...