बदायूं, मई 27 -- माध्यमिक शिक्षा रज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। सभी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक प्रकार से निभाएं तो देश जरूर सोने की चिड़िया बनकर रहेगा। मंत्री ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग भावात्मक हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की 3300 करोड़ के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ किया। स्थानीय स्तर पर मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में देखा गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंची प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प ...