बागेश्वर, नवम्बर 30 -- बागेश्वर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश की जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, उच्च शिक्षा संस्थान संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कुंजवाल ने जिला अस्पताल बागेश्वर में महिला की मौत का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन सरकार इसे सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं...