विकासनगर, नवम्बर 3 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह पर सहसपुर में कांग्रेस की ओर से संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पूरी सरकार माफिया के सहारे संचालित हो रही है। शराब और खनन माफिया सरकार पर हावी हो रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि भाजपा शासन काल में पूरे प्रदेश को माफिया के हाथों में सौंप दिया गया है। सरकार को शराब और खनन माफिया चला रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ माफिया ही फल फूल रहा है। प्रदेश का युवा बेरोजगार है, जबकि माफिया हर दिन संसाधनों की लूट खसोट कर अपनी जेब भर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी गई थी। कांग्रेस नेता एवं राज्य आंदोलनकारी पुष्कर सिंह बिष्ट ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड की...