लखनऊ, फरवरी 17 -- व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से गुहार लगाई है। प्रदेश स्तर पर व्यापारियों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करने की मांग की है। व्यापारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी को अपना मांगपत्र सौंपा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम विशाख जी से मिला। एसोसिएशन की प्रदेश में लगभग सभी जनपदों में 200 इकाइयां हैं। व्यापारियों ने शहर की प्रमुख समस्या ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ई रिक्शा संचालन के लिए रूट निर्धारित करने समेत आठ सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महिला हेल्पलाइन की तर्ज पर एक व्यापारी हेल्पलाइन गठित करे। अत्यधिक भीड़ वाले तिराहों, चौराहों पर पुलिस पिकेट की तैनाती...