लखनऊ, अगस्त 11 -- प्रदेश में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश से छह लोगों की मौतें हुई हैं। प्रदेश में 4.2 मिमी वर्षा हुई है। प्रदेश में एक जून से अब तक 483.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्ष 439.1 मिली के 110.07 प्रतिशत है। प्रदेश के 37 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत आयुक्त कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़, संभल, बांदा, लखनऊ, संतकबीरनगर, महोबा में एक-एक की मौत हुई है। सिंचाई विभाग के अनुसार गंगा नदी कचलाब्रिज बदायूं, फर्रुखाबाद, हापुड़ घाघरा नदी, अयोध्या और बलिया में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बलिया, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, जालौन, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव, वाराण...