देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून। नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से उनके देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की मांग की। महासंघ का कहना है कि राज्य में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित लेकिन बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी हैं, जिनकी सेवाओं का उपयोग कर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि राज्य सरकार वर्षवार भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करे और भर्ती में स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने महासंघ की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे सरकार के समक्ष यह विषय प्रमुखता से उठाएंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ...