लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लम्पी रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है। अब तक इसके उपचार से 4325 गोवंश ठीक हो चुके हैं। रविवार को लम्पी रोग की स्थिति और उसके बचाव के लिए किए जाने वाली कार्यवाही को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रमुख सचिव, पशुधन एवं दुग्ध विकास अमित कुमार घोष के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि इस रोग से इस समय चन्दौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ संतकबीरनगर और महराजगंज के गौवंश प्रभावित हैं। प्रभावित जिलों में कुल गोवंशीय पशुओं की संख्या-1454088 है। इनमें से प्रभावित गोवंश की संख्या-5091 है। अब तक 4325 गोवंश उपचार से ठीक हो चुके हैं जबकि 1006 गोवंश का उपचार चल रहा है। रिंग वैक्सीनेशन प्रक्रिया में किए गए टीकाकरण गां...