संभल, अक्टूबर 10 -- संभल, संवाददाता। आज़ाद अधिकार सेना के प्रदेश महासचिव खिजर गौस ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में भूमाफिया, राजनेताओं और कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। आम नागरिकों की हत्याएं, पुलिस हिरासत में मौतें, महिला उत्पीड़न, बलात्कार और सरकारी व निजी भूमि पर अवैध कब्जों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे संवैधानिक व्यवस्था विफल होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बरेली में 26 सितंबर को मुस्लिम समुदाय के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद हुए पुलिस दमन, मस्जिदों पर छापेमारी और बुलडोजर कार्रवाई से फैले भय के माहौल का विरोध किया गया...