प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के चार जिलों में राजा बेतिया की लगभग 20 एकड़ अतिरिक्त जमीन के साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद बिहार राजस्व परिषद की टीम संबंधित जिलों में संपर्क कर इसे नए सिरे से राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने की कवायद शुरू कर चुकी है। जो 20 एकड़ जमीन मिली है, उसके मूल साक्ष्यों से छेड़खानी (खुर्द-बुर्द) की गई है। प्रदेश में राजा बेतिया की लगभग 123 एकड़ जमीन थी। जिसके बाद बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक प्रदेश में अन्य जमीन की तलाश में आए थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर, महाराजगंज और बस्ती जिलों में 123 एकड़ के अतिरिक्त 20 एकड़ और जमीन होने के साक्ष्य मिले हैं। इसकी मूल खतौनी को खुर्द-बुर्द किया गया। यानी मूल साक्ष्य में नाम को ही हटाने का प्रयास किया गया। इसके बाद बिहार राजस्व परिषद...