मेरठ, अगस्त 4 -- गृहकर के बिलों को लेकर चल रहे विवाद के बीच नगर निगम ने प्रदेश के 10 नगर निगमों के गृहकर की दरों का ब्योरा प्राप्त किया है। मेरठ में प्रदेश के नौ नगर निगमों में गृहकर की दरों की तुलना में सबसे कम बताया गया है। सबसे अधिक दरें मुरादाबाद की हैं, जहां न्यूनतम दर 2.80 रुपये प्रति वर्ग फिट है तो अधिकतम दर 3.71 रुपये प्रति वर्ग फिट की है। निगम अधिकारी अब यह तर्क देकर लोगों को समझाने में जुटे हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मेरठ में गृहकर की दरें साल 2003 से संशोधित ही नहीं हुई हैं, जबकि अन्य नगर निगमों में यह साल-दर-साल बढ़ती गई है। यही कारण है वहां की दरें मेरठ के मुकाबले अधिक है। मेरठ में आज भी 2003 की दरें प्रभावी हैं। नगर निगम ने जो जानकारी प्राप्त की है तो उसके अनुसार सहारनपुर और झांसी जैसे नगर निगमों में भी गृहकर की ...