लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विदेश में अच्छे पदों पर बैठे प्रवासी भारतीय अपनी गांव की माटी से जुड़ें और उसका विकास कराएं इसके लिए मातृभूमि योजना चलाई जा रही है। परियोजना की कुल लागत की 60 प्रतिशत धनराशि प्रवासी भारतीय व 40 प्रतिशत धनराशि पंचायती राज विभाग दे रहा है। फिलहाल, अभी तक 12 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 24 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। यही नहीं 28 नए दानदाता आगे आएं हैं जो अपने गांव में विभिन्न विकास कार्य कराएंगे। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निर्देश पर मातृभूमि योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गांव में स्कूल, खेल परिसर, सड़क और सोलर लाइट इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ, उन्नाव, गोरखपुर, उन्नाव, हरदोई, इटावा, कासगंज, मथुरा व देवरिया जैसे जिलों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। गोरखप...