लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक बार फिर से दावा किया है कि वर्तमान में प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता मांग से कहीं अधिक है। मंगलवार को विधानभवन स्थित नवीन भवन में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए श्री शाही ने कहा कि हम उर्वरकों की उपलब्धता और उसकी आपूर्ति पर लगातार नजर रख रहे हैं। इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान समय में 12.68 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.87 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 4.11 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 2.74 लाख मीट्रिक टन एसएसपी एवं 0.85 लाख मीट्रिक टन एमओपी उर्वरक कृषकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर केन्द्र सरकार के संपर्क में रहकर उर्वरकों की आपूर्ति को सुचारू बनाए हुए है और किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। समीक्षा बैठक मे...