भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में भेड़-बकरियों को कृमिमुक्त किया जाएगा। इसको लेकर आगामी 3 अक्टूबर से सभी जिलों में फेंबेंडाजोल दवा खिलाने का अभियान चलेगा। पूरे बिहार में 1.94 करोड़ पशुओं को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। जिला में कार्यरत पशुपालन निदेशालय के अधीनस्थ सभी पदाधिकारी तथा कर्मी संबंधित जिला पशुपालन पदाधिकारी के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में कार्य करेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी पशु चिकित्सालय के संबद्ध क्षेत्र के लिए नोडल पदाधिकारी नामित करेंगे। केन्द्र प्रायोजित योजना 'राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दवा का स्टॉक पशुपालन निदेशालय ने तैयार कर लिया है। बताया गया कि रिसर्च में पाया गया कि बिहार में बकरी और भेड़ ...