अल्मोड़ा, मई 6 -- रानीखेत, संवाददाता। प्रदेश में बढ़ते महिला आपराधिक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश है, कार्यकर्ताओ ने यौन अपराधों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन करने सहित तमाम मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा की प्रदेश के ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार जैसी अमानवीय घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं, यह घटनाएं राज्य की कानून-व्यवस्था पर गहरा प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं। इन घटनाओं से महिलाओं में भय का माहौल है। इस दौरान प्रत्येक जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने, महिला सुरक्षा हेतु सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए करने की मांग भी उठाई गई। कहा की इस संबंध में मुख्यमंत्...