प्रयागराज, अप्रैल 22 -- उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों ने कड़ा विरोध किया। शहर कांग्रेस कमेटी की आपात बैठक मंगलवार को अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय जवाहर स्क्वायर पर आयोजित हुई। इसमें चालू माह से बिजली के बिलों पर 1.24 प्रतिशत ईंधन एवं ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) लगाए जाने के राज्य विद्युत नियामक आयोग के फैसले की कड़ी आलोचना की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले से ही देश में सबसे महंगी बिजली देने वाले राज्यों में से एक है। ऐसे में अतिरिक्त सरचार्ज लगाना पूरी तरह अनुचित और जनविरोधी कदम है। उन्होंने इसे अवैध करार देते हुए मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और पावर कॉर्पोरेशन की राजस्व इकाई को पत्र भेजकर इस अधिभार को तत्काल वापस लेने की मांग की। नेताओं का कहना था कि सरकार को...