प्रयागराज, जून 4 -- प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर भाकपा मार्क्सवादी के सदस्यों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अफसरों के माध्यम से भेजा। सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14 हत्याओं का एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना है। अलीगढ़ में मांस व्यापारियों की कथित गोरक्षा दल ने बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई और 50 हजार रुपये की मांग रखी। यमुनापार के करछना में दलित युवक देवीशंकर की हत्या करने के बाद उनका शव जलाया गया। मृतक के परिवार को आज तक शासन से घोषित मुआवजा व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया। परिवार की सुरक्षा तथा क्षेत्र में भयमुक्त माहौल कायम करने में भी सरकार विफल रही। करेली क्षेत्र...