एटा, मई 29 -- गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आंबेडकर नगर में बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री एमएस निमेष ने कहा की प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिनकी पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर दलित समाज के लोगों को न्याय दिलाना होगा। बैठक के दौरान बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अलीगढ़ मंडल प्रभारी महेश चंद्रा, जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह, जितेंद्र भास्कर, पूर्व जिला अध्यक्ष, किशन लाल, बीएस आजाद, संजय सिंह, हिरदेश, वेदांत कुमार, रविंद्र बघेल, रामानंद,विकास, अर्जुन, शिव सिंह सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...