वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि मतदाताओं को लंबी लाइन से बचाने के लिए प्रदेश में मतदान केंद्रों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कोशिश होगी कि एक केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों। निर्वाचन अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एक मतदाता का नाम एक वोटर लिस्ट में हो। वह गुरुवार को यहां कमिश्नरी सभागार में 24 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए अधिकारियों को तैयार करना है। इस दौरान संविधान के अनुच्छेद, भाग 15, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की महत्वपूर्ण धाराएं, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 1960, राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां उपलब्ध कराने के बारे में में बताया गया। इसके बाद मतद...