रामपुर, जून 4 -- रामपुर। यूपी -112 की बेहतर सेवाओं में जनपद रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में माह मई में भी एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पीआरवी का रिस्पांस टाइम, एक्नालेजमेंट, इनरुट, ऐराईव टाइम, कॉलर फीड बैक, आरओआईपी एक्टिविटी, इन्वेट क्लोजर सिस्टम एवं विजिलेंस जांच रिपोर्ट के अंको के आधार पर जनपद की रैकिंग तय की जाती है। रामपुर पुलिस लगातार 10वीं बार से प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि प्रदेश में माह मई 2025 परफारमेंस डैशबोर्ड की रैकिंग में 97.36 अंकों के साथ रामपुर जनपद पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परियोजना यूपी-112 परफारमेंस डैशबोर्ड के रैंकिंग सिस्टम में मुख्य तौर पर सभी पीआरवी का रिस्पांस टाइम, एक्नालेजमेंट, इनरुट, ऐराईव टाइम, कॉलर फीड बैक, आरओआईपी एक्टिविटी, इवेंट क्लोजर सिस्टम एवं व...