रामपुर, मई 4 -- यूपी -112 की बेहतर सेवाओं में जनपद रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में माह अप्रैल में भी एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पीआरवी का रिस्पांस टाइम, एक्नालेजमेंट, इनरुट, ऐराईव टाइम, कॉलर फीड बैक, आरओआईपी एक्टिविटी, इन्वेट क्लोजर सिस्टम एवं विजिलेंस जांच रिपोर्ट के अंको के आधार पर जनपद की रैकिंग तय की जाती है। रामपुर पुलिस लगातार नौवीं बार से प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...