हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मेयर गजराज बिष्ट ने प्रदेश में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह सक्रिय होने का दावा किया है। वनभूलपुरा में फर्जी स्थाई निवास का मामला पकड़ में आने के बाद शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मेयर ने कहा कि प्रमाण पत्रों के साथ ही जमीनों की खरीद फरोख्त की साजिश भी की जा रही है। ताकि राज्य के सामाजिक ताने बाने को कमजोर किया जा सके। वनभूलपुरा में गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला पकड़ा था। इस पर बात करते हुए मेयर ने कहा कि नकली सामान, खाद्य सामग्री के साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के गिरोह सक्रिय है। इसके साथ ही जंगलों के नजदीक छोटे प्लाट बनाकर बाहरी लोगों को बेचे जा रहे हैं। पूर्व में चौसला और धारी में ऐसे मामले सामने आए हैं। यह राज्य के लिए गंभीर मामला है। उन्होंन...