लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में 'कुटुंब विषय पर आयोजित रचनात्मक प्रतिस्पर्धा में श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल अकादमी की छात्रा खुशबू वर्मा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले दोनों का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में जिला खीरी से विद्यालय के 30 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। खुशबू वर्मा की इस उपलब्धि के साथ-साथ यशस्वी सिंह, प्राची वर्मा, अनुष्का राज, तनुष्का सिंह, अलीशा और विद्यालय के शिक्षक शशिकान्त मिश्र को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य आलोक मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक/ विधायक अमन गिरि और निदेशक मोहित पुरी ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में और अधिक ...