मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- बिलारी। डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ऋतु गर्ग ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। टैक्सी ड्राइवर की बेटी ऋतु आईएएस बनने की चाह को लेकर अभी से दिन-रात एक किए हुए हैं। हाईस्कूल में बेहतर स्थान हासिल करने की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है। बिलारी के शिवधाम कॉलोनी निवासी ऋतु गर्ग के पिता सचिन गर्ग ड्राइवर हैं। माता किरण हाउसवाइफ हैं। चार भाई-बहनों में ऋतु तीसरे नंबर की हैं और मेरिट में भी तीसरा स्थान हासिल किया। 97.50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली ऋतु ने बताया कि रोजाना चार से पांच घंटे की सेल्फ स्टडी से उन्हें ये सफलता हासिल हुई है। स्कूल में भी विशेष तौर पर स्टडी कराई गई। उनका पसंदीदा विषय गणित रहा और उसमें 100 में 1...