हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता उत्तराखंड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेगी। पत्रकारों को बीमा, पेंशन व स्वास्थ्य योजना से जोड़े जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने स्वास्थ्य एवं बीमा लाभ, पत्रकार सुरक्षा पॉलिसी, पत्रकारों की पेंशन के नियम सरल किए जाने, बच्चों की शिक्षा को ब्याज मुक्त ऋण, प्रेस मान्यता नियमावली का विस्तार व पत्रकार कल्याण कोष से त्वरित सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया। इसके अतिरिक्त, पत्रकारों ने सुझाव दिया कि समाचार पत्रों की निरीक्षा जिला स्तर पर ही सुनिश्चित की जाए। जिससे समाचार पत्रो...