फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में फरीदाबाद मंडल के तीनों जिला का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा है। नूंह का परिणाम सबसे चिंता जनक रहा है। चरखी दादरी के बाद के नूंह में सबसे कम परीक्षार्थी थे, लेकिन प्रदेश में सबसे अधिक परीक्षार्थी विफल हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी और दो अप्रैल तक चली थी। नूंह जिले से 7588 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 3472परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जबकि 1758 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 2358 छात्र अनुर्तीण रहे हैं, जोकि हरियाणा में विफल होने वाली परीक्षार्थियों की सबसे अधिक संख्या है। यह है मुख्य वजह सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों की कमी किसी से छुपी नहीं है। नूंह में विभिन्न विषयों के 400 से अधिक अध्यापकों की कमी हैं...