अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश में डीएपी और यूरिया की कमी को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब निजी उर्वरक का 40 प्रतिशत कोटा सहकारिता को देने का निर्णय किया है। इससे खेती में आने वाली खाद की समस्या को खत्म किया जा सकेगी। अलीगढ़ में एक कंपनी का माल समितियों पर जा भी चुका है। जिले में 3 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि क्षेत्र है। इसमें किसान हर तरह की फसल करते हैं। इस समय खरीफ का सीजन चल रहा है। किसान सबसे ज्यादा धान की फसल करते हैं। इसके लिए किसान डीएपी और यूरिया की मांग करते हैं। इस मांग को पूरा करने के लिए किसानों को नैनो यूनिया और डीएपी दी जा रही है। शासन स्तर से इसे बढ़ावा भी दिया गया है। लेकिन किसानों का विश्वास शासन द्वारा दिए जाने वाले डीएपी और यूरिया के बैग पर है। इसके चलते हर सीजन इसकी कमी झेलनी पड़ती है। कि...