मेरठ, नवम्बर 4 -- मेरठ सहित यूपी के चार शहरों में सोमवार को हवा दमघोंटू हो गई। देश के सर्वाधिक दस प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश से बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में जहरीली हवा से सांस लेना मुश्किल हो गया। बागपत एवं मेरठ प्रदेश के पहले और दूसरे सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहे, जबकि देशभर में ये दोनों क्रमश: तीसरे एवं चौथे प्रदूषित शहरों में रहे। तमिलनाडु का तूतुकुड़ी शहर एक्यूआई 486 के साथ सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। अगले 24-72 घंटे तक हवा की गुणवत्ता और खराब होने के आसार हैं। छह नवंबर के आसपास राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश और दिल्ली एवं वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें प्रदूषण पर ब्रेक लगाते हुए कुछ राहत दे सकते हैं। रविवार को दूसरे नंबर पर था मेरठ रविवार को मेरठ का एक्यूआई 380 दर्ज हुआ था जो उत्तर प्रदेश में सर्...