मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की रितु गर्ग ने बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है। वह आईएएस बनना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय रितु ने अपने माता-पिता के अलावा अपने गुरु जनों को दिया है। बिलारी के शिवधाम कॉलोनी निवासी रितु गर्ग के पिता सचिन गर्ग ड्राइवर हैं। माता किरण गर्ग हाउसवाइफ है, चार भाई बहनों में रितु तीसरे नंबर की है। रितु ने बताया कि उसने 4 से 5 घंटे नियमित सेल्फ स्टडी की। कॉलेज में भी विशेष तौर पर स्टडी कराई गई। उसका फेवरेट सब्जेक्ट मैथ रहा है। जिसमें उसने शत प्रतिशत अंक पाए हैं। रितु ने बताया कि उसे क्रिकेट देखने का भी शौक है, उसका फेवरेट खिलाड़ी रोहित शर्मा है। रितु ने हिंदी में 95,अंग्रेजी में 99, गणित में 100, साइंस में 99,सामाजिक विज्ञान में 95, कला में ...