अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि नौ अक्टूबर है। पुण्यतिथि पर रैली का आयोजन होगा। बसपा रैली की जोरों से तैयारी में जुटी है। रैली के लिए सेक्टरों की बैठक हो रही है। गुरुवार को भीटी के जलालपुर में तैयारी बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। चोरी, डकैती, हत्या, राहजनी बलात्कार की भरमार है। इससे निजात के लिए प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनना आवश्यक है। इसके लिए छात्रों, नौजवानों बेरोजगारों, महिलाओं को बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने लखनऊ में होने वाले रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के छात्र नेता देवेश विक्रम सिंह एवं कमलेश कुमार तिवारी ने साथियों के साथ...